NEWSPR डेस्क। पटना में गुरुवार को माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया है। बता दें कि अभ्यर्थियों ने शत प्रतिशत STET अंकों पर शिक्षकों की बहाली की मांग को लेकर सचिवालय का घेराव किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि , सातवें चरण में मेरिट स्टूडेंट्स को वेटेज दिया जाए। बता दें कि कुछ दिनों पहले हुए प्रदर्शन में कई छात्रों को पुलिस की पिटाई से गंभीर चोटें आयी थी।
जिसके बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया था कि जल्द ही सातवें चरण की बहाली प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। अभ्यर्थियों ने सरकार को 5 सितम्बर तक का अल्टीमेटम दिया था। अभ्यर्थियों का कहना है कि अल्टीमेटम के बावजूद सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया है।
दरअसल जिन अभ्यर्थियों ने वर्ष 2019 में पात्रता परीक्षा पास किया था उनका नियोजन अभी तक नहीं हुआ है। इसीलिए सभी अभ्यर्थी नियोजन की लगातार मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार उनकी नहीं सुन रही। अब सातवें चरण के नियोजन की भी तैयारी हो रही है।