नगर निकाय चुनाव: 20 सितंबर से 22 सितंबर तक शस्त्रों का होगा भौतिक सत्यापन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। कैमूर के नगर पालिका आम निर्वाचन 2022 शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से कैमूर जिला के पांच नगर परिषद/नगर पंचायत क्षेत्रों के संबंधित सभी शस्त्र अनुज्ञप्ति धारियों की अनुज्ञप्ति पर धारित शस्त्र एवं उपलब्ध कारतूस का भौतिक सत्यापन कराना आवश्यक है।

नगर निकाय चुनाव को देखते हुए आगामी 20 सितंबर से 22 सितंबर तक नगर निकाय के क्षेत्र में शस्त्रों का भौतिक सत्यापन होगा। थानावार शस्त्रों की भौतिक सत्यापन के लिए दिनांक 20 से 22 सितंबर तक की तिथि निर्धारित की गई है। उक्त तिथियों को भौतिक सत्यापन हेतु स्थान निम्नांकित है भभुआ थाना भवन/ चैनपुर थाना भवन/ कुदरा थाना भवन/ मोहनिया थाना भवन/ एवं रामगढ़ थाना भवन है। संबंधित थानाध्यक्षों के साथ दंडाधिकारी के रूप में संबंधित अंचलाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है।

सभी दंडाधिकारी एवं थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि उक्त अवधि में किए गए स्वरूप के भौतिक सत्यापन से संबंधी संयुक्त प्रतिवेदन दिनांक 24 सितंबर 2022 तक जिला सामान्य शाखा कैमूर में निश्चित रूप से भेजना सुनिश्चित करेंगे। सभी संबंधित थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि अपने स्तर से शस्त्र अनुज्ञप्ति धारियों को सूचित कर शस्त्रों का शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन करना सुनिश्चित करेंगे।

कैमूर/भभुआ से ब्रजेश दुबे की रिपोर्ट

Share This Article