NEWSPR DESK- पटना एयरपोर्ट पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब जदयू के एमएलसी दिनेश सिंह पटना पहुंचे जांच के दौरान भारी रकम बरामद किया गया जिसको लेकर उन्हें 3 घंटे एयरपोर्ट पर रोका गया इनकम टैक्स की टीम पटना एयरपोर्ट पहुंचे और करीब एमएलसी से 3 घंटे की पूछताछ की इस पूछताछ में अभी तक कोई भी बात स्पष्ट नहीं हो पाई है।
सूत्रों के हिसाब से खबर आ रही है कि जदयू के एमएलसी दिनेश सिंह के पास से करीब 35 लाख की गिनती इनकम टैक्स वालों ने की है और बाकी के बचे पैसे को उनके सामने ही सील कर दिया गया है बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स जल्दी एमएलसी दिनेश सिंह को पूछताछ के लिए दोबारा बुला सकती है।
बाहर निकलने के बाद दिनेश सिंह ने पत्रकारों से इनकम टैक्स की टीम द्वारा पूछताछ की बात पर बात करने से इंकार कर दिया। बताया जाता है कि इनकम टैक्स के 12 अधिकारियों ने जदयू एमएलसी से पूछताछ की। इनकम टैक्स की टीम ने भी पूछताछ से संबंधित किसी भी तरह क जानकारी देने से इंकार कर दिया।
जदयू के विधान पार्षद दिनेश सिंह लोजपा की सांसद वीणा देवी के पति हैं। मुजफ्फरपुर इलाके के बड़े नेता माने जाते हैं। वो खराब तबीयत की वजह से दिल्ली के मेदांता में एडमिट थे।
बताया जाता है कि सोमवार को सेहत में सुधार होने के बाद वे डिस्चार्ज हुए थे। जानकारी के मुताबिक सोमवार को अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद वो मंगलवार को गो एयर की फ्लाइट से पटना पहुंचे थे।