नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से चल रहा पखवाड़ा कार्यक्रम, विधि विधान के साथ की गई गंगा महाआरती

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा के द्वारा चल रहा सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत बुधवार की शाम सदर प्रखंड क्षेत्र के महेशपुर गंगा घाट पर भाजपा नेता बीएम अमरेश कुमार के द्वारा गंगा महाआरती का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा एवं दरभंगा के भाजपा विधायक संजय सरावगी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

हालांकि कुछ व्यक्तिगत कारणों से समय नहीं रहने के कारण नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा उद्घाटन कर ग्रामीणों से मुलाकात करते हुए निकल गए। इसके बाद दूरदराज से आए हुए कलाकारों के द्वारा भक्ति जागरण कार्यक्रम के तहत उपस्थित ग्रामीणों को मंत्रमुग्ध किया गया। इसके बाद महंत देव नायक के नेतृत्व में सरस प्रत्युष, कुशल कुमार झा, रोशन कुमार झा, नंदन बाबा और महंत राकेश दास के द्वारा वाराणसी के तर्ज पर महेशपुर गंगा घाट पर विधि विधान के साथ गंगा महा आरती की गई।

वहीं गंगा महा आरती के दौरान सहयोगी पंडित के रूप में बंटी कुमार, रंजीत कुमार, सुजीत कुमार, आलोक कुमार सहित अन्य मौजूद थे। इस दौरान ग्रामीणों को संवोधित करते हुए विधायक संजय सरावगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72 वां जन्मदिन पर पूरे देश सेवा समर्पण पखवाड़ा 15 दिनों का चल रहा है। इसी कार्यक्रम के तहत मां गंगा को सपर्पित यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि गंगा तट पर या आरती करने का मुख्य उद्देश्य है कि हमारी संस्कृति जिंदा रहे।

इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा नमामि गंगे योजना के तहत पूरे देश में स्वच्छ गंगा निर्मल गंगा को लेकर गंगा स्वच्छता अभियान चलाया गया है। प्रधानमंत्री स्वस्थ रहें और जोर शोर से देश की सेवा करें इसे लेकर भी यह गंगा महाआरती का आयोजन किया गया। वहीं भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य बीएम अमरेश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के दिर्घायु और लंबी उम्र की कामना के साथ स्वच्छ गंगा निर्मल गंगा को सार्थक बनाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article