NEWSPR डेस्क। भागलपुर में 20 अक्टूबर को होने वाले नगर निगम चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया तेज हो गई है। 16 सितंबर से प्रारंभ हुए शहरी क्षेत्र के 51 वार्डों के लिए पहली बार ईवीएम से हो रहे चुनाव को लेकर प्रत्याशियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। 24 सितंबर तक चलने वाले नामांकन प्रक्रिया को लेकर महापौर, उपमहापौर और पार्षद पद के प्रत्याशी लोगों को आकर्षित करने के लिए अपने-अपने समर्थकों के साथ ढोल – नगाड़े की थाप पर उत्साहित होकर भागलपुर समाहरणालय पहुंच रहे हैं।
जहां एडीएम के पास अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने के पहले प्रत्याशी अपने-अपने वार्ड में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से समर्थन भी मांगा। आज मुख्य रूप से महापौर पद के प्रत्याशी के रूप में प्रसिद्ध महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर वसुंधरा लाल, उपमहापौर पद पर प्रसिद्ध शिक्षाविद और मुस्लिम माइनॉरिटी कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सलाउद्दीन अहसन, और पार्षद के लिए अर्चना कुसुम देवी, मोहम्मद उमर चांद, संदीप शर्मा, मोहित सिंह, कल्पना देवी, शाहिरा खातून, जाबिर अंसारी सहित बड़ी संख्या में प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। वहीं इस दौरान महापौर और पार्षद पद के लिए नामांकन पर्चा दाखिल करने पहुंचे प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने भागलपुर नगर निगम क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की बात कही है।
रिपोर्ट श्यामानंद सिंह भागलपुर