परीक्षा में नकल कराने में शिक्षक भी शामिल, विभाग नहीं ले रहा संज्ञान, विद्यालय में 9 वीं और 10वीं की शाब्दिक परीक्षा में चलती है चोरी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। परीक्षाओं में नकल को लेकर बिहार बदनाम है, लेकिन विभाग फिर भी नहीं मान रही है। भागलपुर जिले कहलगांव प्रखंड के श्री संत उच्च विद्यालय में इन दिनों बोर्ड की ओर से 9 वीं और 10वीं की शाब्दिक परीक्षा आयोजित की जा रही है।

इस परीक्षा में धड़ल्ले से विद्यार्थियों की ओर से नकल किया और शिक्षकों द्वारा करवाया जा रहा है।तस्वीरें बयां कर रही है कि किस प्रकार परीक्षा में नकल किया जा रहा है और चोरी के इस खेल में शिक्षक भी शामिल हैं। हैरत की बात यह है कि इतना सब होने के बाद भी शिक्षा विभाग के अधिकारी यह मानने को तैयार नहीं है कि स्कूलों में नकल हो रही है। गुरुवार सुबह 10 बजे 10वीं साइंस और 9वीं की संस्कृत  का पेपर था। स्कूल के हालात देखकर कोई यह नहीं कह सकता था कि यहां परीक्षा चल रही है।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article