बीच सड़क पर सिपाही और SI व्यक्ति के पैर पकड़कर रोते बिलखते मांग रहे माफी! वीडियो वायरल, जानिए क्या है पूरा मामला

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भोजपुर में भारी वाहनों से पैसे वसूली का वीडियो लगातार वायरल होता रहता है। इसके बावजूद भोजपुर पुलिस में कार्यरत कुछ कर्मी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। वहीं भोजपुर पुलिस का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, जहां रात्रि गश्ती में घूम रहे पुलिस द्वारा भारी वाहनों से वसूली करते का बताया जा रहा है।

ताजा मामला भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां संदेश थाना क्षेत्र की सड़कों पर अवैध वसूली के खेल का नजारा कथित रूप से कैमरे में कैद होने के बाद एक एएसआई का हाथ जोड़कर माफी मांगते और थाने के एक सिपाही का पैर पकड़ कर रोते गिरगिराते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पुलिस गश्ती टीम में शामिल सिपाही भी वीडियो बनाने वाले शख्स के पैर पर गिर कर माफी मांगते नजर आ रहा है।

वायरल वीडियो संदेश थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि हमारा चैनल नहीं करता है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बीच सड़क पर संदेश थाना पुलिस की जीप खड़ी है और सफेद शर्ट जींस पहनकर एक शक्स गस्ती गाड़ी में निकले एक एएसआई बीपी आर्या और उसके टीम के जवानों पर अवैध वसूली का आरोप लगाकर धमकाते नजर आ रहा है।

एक तरफ जहां सिपाही वीडियो बनाने वाले शख्स के पैर पर गिर कर माफी मांगते नजर आ रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ एसआई बार-बार हाथ जोड़कर माफी मांगते नजर आ रहा है। बताया जाता है कि पैर पर गिरने वाले सिपाही का नाम सोनू है। वहीं इस वायरल वीडियो में चालक भी शामिल था और वीडियो में मेडिएटर की भी बात हो रही है। हालांकि ये वीडियो पूरे दिन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना रहा।

वहीं इस तरह का वीडियो वायरल होने के बाद भोजपुर पुलिस के कार्यशैली पर भी सवालिया निशान खड़े कर रहा है। लगातार भोजपुर में इस तरह का वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहा है, बावजूद कुछ पुलिसकर्मी बाज नहीं आ रहे हैं। इस वायरल वीडियो की जानकारी के लिए जब हम अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन खबर लिखने तक अधिकारियों से संपर्क नहीं हो पाया। हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि न्यूज पीआर नहीं करता है।

आरा से आकाश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article