NEWSPR डेस्क। जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने अमित शाह के बिहार दौरे पर जमकर निशाना साधा है। कुमार बोले कि बीजेपी 2014 में पूर्णिया में चारो खाने चित हो गई थी। पूर्णिया में अमित शाह बोल रहे कि यहां भय का वातावरण रहा है। अमित शाह देश की राजनीति में कैसी परंपरा की शुरुआत कर रहे हैं।
कहा कि बिहार में जैसे परिवर्तन का आगाज हुआ बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व बिहार पहुंच गया। हम लोग पहले से कह रहे थे कि अमित शाह बिहार में सद्भाव बिगाड़ने आ रहे हैं। अमित शाह जैसे ही धार्मिक ध्रुवीकरण पर बात करते बिहार की जनता इसको मंजूर नहीं करती। कहा कि रैली से पहले बीजेपी के सभी नेता अपना स्कोर सेट कर रहे थे। इसलिए अमित शाह की धार्मिक सवाल खड़े करने की हिम्मत नहीं हुई। वहीं शाह को नीरज कुमार ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो हम कह रहे वो नोट कर लिजिए। राजनीति में आदमी को फरेब और झूठ नहीं बोलना चाहिए।
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम महाविद्यालय राज्य सरकार ने बनवाया है केंद्र सरकार ने नहीं। आपका इससे कोई लेना न देना है खाली झुट्ठे फुलेना है। कहा कि बीजेपी नेता अमित शाह से हम जानना चाहते हैं कि आप जातीय जनगणना के खिलाफ हैं लेकिन बिहार में सत्ता के लोभ में आपने हां बोला। आरजेडी और जदयू की एक ही विचारधारा है। इसके अलावा भी कई बयान को लेकर नीरज कुमार ने अमित शाह पर वार किया।