NEWSPR डेस्क। भागलपुर में दुर्गा पूजा कलश स्थापना के एक दिन पूर्व रविवार को भागलपुर व आसपास के गंगा घाटों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बरारी पुल घाट, खिरनी घाट, मानिक सरकार घाट, मुसहरी घाट, बुढ़ानाथ घाट, सखिचन्द् घाट के अलावा कई गंगा घाट के किनारे हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में स्नान किया।
जिसके बाद कल होने वाले कलश स्थापना को लेकर गंगाजल भरकर अपने-अपने घर के लिए प्रस्थान किया। महालया के दिन कलश स्थापना को लेकर गंगाजल के लिए एक दिन पहले से गंगा घाटों पर अहले सुबह से ही गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही। कलश स्थापना के एक दिन पहले दूरदराज से आए श्रद्धालुओं की भीड़ से बाजार व सड़कें दिनभर भरी रही। सड़क के किनारे गाड़ियों की लंबी कतार भी देखी गई। वहीं भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। जगह-जगह महिला और पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
रिपोर्ट श्यामानंद सिंह भागलपुर