NEWSPR डेस्क। भागलपुर प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूर्णरूपेण फेल दिख रहा है। लगातार वारदात पर वारदात हो रहे, मानों भागलपुर में खूनी खेल का तांडव सिर चढ़कर बोल रहा हो, वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम अपराध पर नियंत्रण लगाने को लेकर कई पैतरे आजमा रहे हैं। ताजा मामला भागलपुर के हबीबपुर थाना क्षेत्र के करोड़ी बाजार के पास का है। पुरानी रंजिश में मोहम्मद सनी नामक व्यक्ति को अपराधियों ने सरेआम बीच बाजार में सीने में दो 2 गोली मार दी।
सनी को आनन-फानन में जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल मायागंज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ,परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बताते चलें कि मृतक मोहम्मद सनी कपड़े का फेरी का काम किया करता था, कुछ दिनों पहले सनी और डीजे नामक व्यक्ति की तू तू मैं मैं हुई थी, फिर समाज के लोगों ने दोनों को गले मिला कर सुलह करा दिया था, परंतु आज चमेलीचक के रहने वाले डीजे नामक युवक सनी को बीच बाजार में 2 गोलियां सीने में दाग कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
मृतक मोहम्मद सनी के दोस्त मोहम्मद सोनू ने बताया कि यह मेरे बचपन का दोस्त है। मेरा दोस्त फेरी का काम किया करता था। उसका कुछ दिन पहले डीजे नामक युवक से खेल के दौरान मनमुटाव हुआ था, जिसे डीजे ने गांठ बांधकर रख लिया और वारदात को अंजाम दिया। जबकि दोनों के मनमुटाव को गले मिलाकर गांव वालों द्वारा खत्म कर दिया गया था। वहीं मृतक सनी के दोस्त सोनू ने बताया कि डीजे नामक युवक चोरी छिनतई का काम किया करता है। आज उसने मेरे दोस्त को बीच बाजार में गोली से भून डाला। वहीं प्रशासन प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा कि प्रशासन को तनिक भी सुरक्षा का ख्याल नहीं है।
रिपोर्ट श्यामानंद सिंह भागलपुर