NEWSPR डेस्क। मुजफ्फरपुर में बेलगाम कानून व्यवस्था की बेरहम तस्वीर सामने आई है। जिले के पारू प्रखंड में एक उपमुखिया के गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसके बाद आक्रोशित भीड़ ने हत्यारोपी को पीट-पीटकर मार डाला। दोनों मित्र थे और रविवार की रात दुर्गा पूजा मेला में एक साथ घंटों तक साथ बिताया था। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकीमसीएच भेज दिया गया है। इलाके में व्याप्त तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। घटना पारू थाना क्षेत्र के बसंतपुर चौक की है।
मृतक उप मुखिया की पहचान पंकज सहनी के रूप में की गई है । वाहन रामपुर केशवा मलाही पंचायत का उप मुखिया था। हत्यारे की पहचान उसके मित्र 30 वर्षीय गौरव कुमार उर्फ भुटकुन के रूप में हुई है। दोनों बसंतपुर गांव के ही रहने वाले थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार को उप मुखिया पंकज सहनी और गौरव दोनों एक ही बाइक से घूमने निकले थे। दोनों का घर बसंतपुर चौक पर थोड़ी दूर पर स्थित है। मेला घूमने के बाद देर रात गौरव ने उप मुखिया पंकज सहनी को बाइक से उतारा और दोनों घर जाने लगे। इसी दौरान रात के अंधेरे में गौरव ने पंकज को गोली मार दी।
पूजा की वजह से चौक पर बहुत सारे लोग मौजूद थे। उन लोगों ने खदेड़ कर हत्यारे गौरव को पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। उसे इतना पीटा गया मौके पर ही ढेर हो गया।सूचना मिलने पर पारु थाना अध्यक्ष रामनाथ प्रसाद और सरैया एसडीपीओ राजेश शर्मा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। एसडीपीओ राजेश शर्मा ने कहा है कि दोनों के शवों को क’ब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। परिजनों के आवेदन का इंतजार कर रही है। मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।