NEWSPR DESK- उपचुनाव और गोपालगंज के सीट पर बीजेपी का हमेशा से कब जा रहा है अब इसको लेकर गोपालगंज शहर के बड़े व्यवसाई मोहन प्रसाद गुप्ता को राजद उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा है जबकि भाजपा के दिव्यांग विधायक की पत्नी कुसुम देवी चुनाव लड़ रही है।
बिहार विधानसभा का उपचुनाव इस बार दिलचस्प होते जा रहा है आपको बता दें कि गोपालगंज में भाजपा और महागठबंधन उम्मीदवारों के बीच बसपा से बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की मामी इंदिरा यादव की एंट्री हो गई है इंदिरा यादव राबड़ी देवी के भाई और गोपालगंज के पूर्व सांसद अनिरुद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव की पत्नी है गोपालगंज विधानसभा में इंदिरा यादव दूसरी बार चुनाव लड़ रही है इसके पहले 2005 में निर्दलीय चुनाव लड़ चुकी है।
आपको इंदिरा यादव के बारे में बता दे कि ससुराल फुल बढ़िया प्रखंड के शेलार काला है और मायका गोपालगंज विधानसभा के आरआर मोहल्ले में है इसके पहले 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में साधु यादव ने बसपा से चुनाव लड़ा था और भाजपा विधायक दिवंगत सुभाष सिंह को कड़ी टक्कर दी थी भाजपा के सुभाष सिंह को 77791 वोट मिले थे जबकि बसपा के प्रत्याशी रह साधु यादव को 41039 वोट मिले थे वहीं महागठबंधन से कांग्रेस के उम्मीदवार रहे बिहार के पूर्व सीएम अब्दुल गफूर के पिता आसिफ गफूर को महज 36460 वोट मिले थे इस तरह से महागठबंधन के उम्मीदवार तीसरे नंबर के प्रत्याशी बने थे और साधु यादव दूसरे नंबर पर थे।
शहर के बारे व्यवसाय मोहन प्रसाद गुप्ता को राजद उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा है भाजपा के दिवंगत विधायक की पत्नी कुसुम देवी चुनाव लड़ रही है और सोमवार को इनका नामांकन भी है इन दोनों प्रत्याशियों के बीच तीसरे प्रत्याशी के रूप में दमदार उम्मीदवारी के साथ इंदिरा यादव उतरी है और 12 अक्टूबर को अपना नामांकन भी करेगी गोपालगंज विधानसभा का चुनाव में त्रिकोणीय लड़ाई देखने की संभावना जताई जा रही है।