NEWSPR डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में गजब की गेंदबाजी की है. टॉस जीतकर कप्तान शिखर धवन ने दिल्ली में गेंदबाजी का फैसला लिया और फिरकी गेंदबाजों ने मेहमान टीम को जमकर नचाया. साउथ अफ्रीका की टीम 27.1 ओवर में 99 रन के स्कोर पर सिमट गई. कुलदीप यादव, वाशिंग्टन सुंदर और शाहबाज अहमद की स्पिनर के आगे प्रोटियाज टीम के बल्लेबाज बेबस नजर आए और सीरीज पर कब्जा करने के लिए टीम इंडिया को महज 100 का लक्ष्य मिला.
कुलदीप यादव ने गजब गेंदबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर दिखाया. 4.1 ओवर में महज 18 रन देकर कुलदीप ने 4 बल्लेबाजों को आउट किया. टीम के आठ बल्लेबाज दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच पाए. इस मैच में 10 में से कुल 8 विकेट स्पिन गेंदबाजों को मिले, कुलदीप के अलावा वाशिंग्टन सुंदर और शाहबाज अहमद ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी दो बल्लेबाजों को आउट किया.
चोट के बाद वापसी कर रहे कुलदीप यादव ने इस मैच में अपनी स्पिनर का शानदार नजारा पेश किया. 19.4 ओवर में फेहलुकवायो 5 रन पर उन्होंने क्लीन बोल्ड किया. इसके बाद 25.3 गेंद पर ब्योर्न फोर्टूइन और फिर अगली ही गेंद पर एनरिक नॉर्किया को क्लीन बोल्ड कर दिया. वह हैट्रिक लेने से चूक गए लेकिन मार्को यानसन को आवेश खान के हाथों कैच करवा साउथ अफ्रीका की पारी पर 99 रन पर ही फुल स्टॉप लगा दिया.
वनडे में साउथ अफ्रीका का यह चौथा सबसे छोटा स्कोर है. 1993 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया गया 69 रन वनडे में टीम का सबसे छोटा स्कोर है. इसके बाद 2008 और 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ पूरी टीम 83 रन पर सिमट गई थी. भारत के खिलाफ आज के मैच में प्रोटियाज टीम के बल्लेबाजों ने महज 99 रन पर घुटने टेक दिए. भारत के खिलाफ यह टीम का वनडे में सबसे छोटा स्कोर है. नैरोबी में 1999 में टीम 117 रन पर ढेर हुई थी.