सरकारी स्कूल के क्लासरूम केअलमारी में फन फैलाए बैठा था कोबरा, मचा हड़कंप

Patna Desk

NEWSPR DESK- हरियाणा के  एक सरकारी स्कूल में कोबरा घुस गया. स्कूल के कमरे की अलमारी में बैठे कोबरा को देखकर बच्चों में हड़कंप मच गया. बाद में वन्य कर्मचारियों ने सांप को पकड़ा तो बच्चों और स्कूल अध्यापकों ने राहत की सांस ली.

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को स्कूल में उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव ठरवी में प्राइमरी स्कूल के क्लास रूम में जहरीला सांप घुस आया. यह कोबरा सांप कमरे में बनी अलमीरा में छिपकर बैठ गया. जब छात्र क्लास में आए तो अलमीरा के पास कुछ हलचल हुई तो उन्होंने इस बारे स्कूल अध्यापक को सूचना दी. अध्यापक ने वहां आकर देखा तो अलमीरा में सांप बैठा हुआ था.

इस बारे में तुरंत वन्यजीव रक्षक टीम को सूचना दी गई. वन्यजीव रक्षक नवजोत सिंह ने टीम सदस्यों सहित मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद सांप को रेस्क्यू किया तथा शहर से दूर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया. तत्पश्चात स्कूल स्टाफ व छात्रों ने राहत की सांस ली.

कोबरा प्रजाति का सांप था और यह काफी जहरीला होता है जिसके काटने से मनुष्य की मृत्यु हो जाती है, इसलिए ऐसे जहरीले सांपों से सावधान रहना चाहिए. जब भी इस प्रजाति का कोई सांप नजर आए तो इसके करीब नहीं जाना चाहिए, इसके अलावा वन्यजीव रक्षक टीम को सूचना देनी चाहिए. यह सांप चूहे खाने के शौकीन होते हैं, इसलिए जिन घरों में चूहे होते हैं, उनका शिकार करने के लिए घरों में घुस जाते हैं.

Share This Article