नालन्दाः जिले में मंगलवार को एक युवक के साथ दो बच्चों की जान चली गई है। जानकारी के अनुसार एक वक और एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई तो वहीं एक बच्चे की सड़क हादसे में मौत हो गई। पहली घटना जिले के भागनबीघा थाना क्षेत्र के मिल्कीपर गांव की है। जहां पंचाने नदी से एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया। घटना के संबंध में मुखिया जनप्रतिनिधि विवेक यादव ने बताया कि युवक धर्मेंद्र चौहान कल रात को ही 11 बजे अपने घर से शौच के लिए निकला था। जिसके बाद वह घर नहीं लौटा धर्मेंद्र चौहान के घर नहीं लौटने के बाद परिजनों के द्वारा पूरे इलाके में खोजबीन की गई। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा धर्मेंद्र चौहान के मृतक होने की सूचना पुलिस को दी गई। फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर पंचाने नदी से सब को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया। घटनास्थल पर खून के धब्बे भी पाए गए हैं। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
वहीं दूसरी घटना जिले के रहुई थाना क्षेत्र इलाके के बलवापर गांव की है। जहां नदी में डूबने से 8 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। घटना के संबंध में मृतक के चाचा ने बताया कि बच्चा सन्नी कुमार रक्षाबंधन को लेकर अपने ननिहाल उतरनामा गांव आया हुआ था। इसी दौरान आज सन्नी कुमार अपने दोस्तों के साथ पास में ही खेलने गया था। खेलने के बाद जब वह अपने दोस्तों के साथ घर लौट रहा था। इसी दौरान पगडंडी पर उसका पैर फिसल गया और वह नदी में जा गिरा। जिससे सन्नी कुमार की डूबने से मौत हो गई। फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।
वहीं तीसरी घटना नालन्दा जिले के बिंद थाना क्षेत्र इलाके के बिंद बाजार की है। जहां सड़क हादसे में एक बच्ची की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि एक अन्य बच्ची बुरी तरह से घायल हो गयी। घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि ज्योति कुमारी रक्षाबंधन को लेकर अपने मां के साथ ननीहाल आयी हुई थी। वह अपने परिवार के साथ किसी काम को लेकर बिंद बाजार गयी थी। इसी दौरान वह अपने परिवार के साथ सड़क किनारे खड़ी थी तभी सामने से आ रही अनियंत्रित बोलेरो ने ज्योति कुमारी को कुचल दिया। वहीं भागने के क्रम में सड़क किनारे ही खड़ी एक अन्य बच्ची सोनम कुमारी को भी कुचल दिया। जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गयी। इस घटना में ज्योति कुमारी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना के बाद वाहन चालक भागने में सफल रहा।
नालन्दा से ऋषिकेश की रिपोर्ट