NEWSPR डेस्क। दीवाली में बेचने के लिए अवैध रूप से पटाखा बनाया जा रहा था। दो मंजिले मकान में पटाखा फैक्टी चल रहा था। तभी पटाखा बनाने के दौरान अचानक किसी कारण बड़ा धमाका हुआ और इस धमाके में सब कुछ खत्म हो गया। इस हादसे में कुल चार लोगों की मौत हो गयी जबकि दर्जनों लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जतायी जा रही है। घटना मध्य प्रदेश के मुरैना जिले की है जहां बामोर थाना क्षेत्र के जेतपुरा गांव में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट की घटना हुई है।
इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट की धमाका इतनी जबरदस्त थी कि इसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी को मंगाया जिसके बाद मलबे को हटाने काम शुरू किया गया। बताया जाता है कि दो तल्ले के मकान में अवैध तरीके से पटाखा बनाया जा रहा था।