NEWSPR डेस्क। पटना सिटी के बाईपास थाना में पदस्थापित दारोगा सोनू कुमार और पुलिस ड्राइवर की दबंगई का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. वर्दी के नशे में चूर दारोगा सोनू कुमार और पुलिस जीप के ड्राइवर ने एक निजी नर्सिंग होम के संचालक डॉ राजेश रंजन की जमकर पिटाई कर दी. डॉक्टर का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने अपने निजी नर्सिंग होम के सामने कूड़ा फेंके जाने का विरोध किया था.
यह घटना बीते गुरुवार की बताया जाती है. मिली जानकारी के अनुसार बाईपास थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी स्थित सारांश हॉस्पिटल के संचालक डॉ राजेश रंजन ने पड़ोसी द्वारा नर्सिंग होम के सामने कूड़ा फेंके जाने पर इसकी शिकायत स्थानीय बाईपास पुलिस से की थी. मामले की जांच करने पहुंचे बाईपास थाने के दारोगा सोनू कुमार नर्सिंग होम संचालक के पड़ोसी के समर्थन में उतर आए और उन्होंने नर्सिंग होम के संचालक के साथ गाली गलौज करते हुए सरेआम उनकी पिटाई कर दी.
इस दौरान दारोगा सोनू कुमार ने डॉ राजेश रंजन को पुलिस जिप्सी में बैठा कर धमकी देते हुए बीच रास्ते में ही उन्हें जीप से उतार दिया. बाद में जब पीड़ित चिकित्सक डॉक्टर राजेश रंजन दारोगा की शिकायत करने थाने पहुंचे तो थाने के पुलिसकर्मियों ने उन्हें मामले को आगे नहीं ले जाने की धमकी देते हुए उन्हें उल्टे केस में फसा देने की भी धमकी दी. पीड़ित चिकित्सक ने पूरे मामले से पटना सिटी के सहायक पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया है. सहायक पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले की जांच किए जाने का भरोसा दिलाते हुए फिलहाल इस संबंध में कुछ भी बोलने से सीधे तौर पर इंकार कर दिया है.