फारबिसगंज में स्नेचिंग की दो घटनाओं से हड़कंप, थाने से चंद दूरी पर शिक्षिका की चेन छीन भागे बदमाश

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार के फारबिसगंज में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा। रात के अंधेरे में जहां बदमाश बंद दुकानों को अपना लगातार निशाना बना रहे, वहीं अब दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग की घटनाएं भी बढ़ी हैं। शुक्रवार को ही दिनदहाड़े दो चेन स्नेचिंग की वारदातें सामने आई। जिसमें एक जगह बाइक पर सवार दो बदमाशों ने थाने से महज कुछ दूरी पर ही स्कूल शिक्षिका से चेन लूटकर फरार हो गए। घटना बगीचा चौक के पास द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय स्कूल जाने वाली गली में शिक्षिका रश्मि कुमारी के साथ हुई।

शिक्षिका रश्मि कुमारी द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय की ही शिक्षिका हैं। वो पावर हाउस के पास रहती है। बदमाशों की ओर से छीने गए चेन और लॉकेट की कीमत डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही। घटना की सूचना मिलने के साथ ही फारबिसगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु,पीएसआई दीपक कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए।

इस वारदात के बाद फारबिसगंज में एक और चेन स्नेचिंग की घटना हुई। दूसरी घटना जुम्मन चौक से रानीगंज जाने वाली सड़क पर पीपल पेड़ के पास घटी। भरगामा जयनगर के जीवछ कुमार की पत्नी और प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका नीलिमा पाठक के गले से बदमाश चेन लूटकर भाग गए। नीलिमा पाठक के पति जीवछ कुमार मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव है और पति-पत्नी दीपावली की खरीदारी को लेकर जयनगर से फारबिसगंज आए हुए थे। खरीदारी कर वापस घर लौटने के दौरान यह घटना हुई। घटना की सूचना मिलने के साथ ही फारबिसगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु, पीएसआई दीपक कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए।

Share This Article