News PR Live
आवाज जनता की

गया जिला परिषद उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद यादव को जान से मारने की मिली धमकी, आरोपी गिरफ्तार

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। गया जिला परिषद उपाध्यक्ष डॉ शीतल प्रसाद यादव को 30 जून को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसे मामले को लेकर शीतल प्रसाद यादव ने गया के रामपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके साथ उन्होंने वरीय अधिकारियों से जान की सुरक्षा की गुहार लगाई थी।

इस संबंध में जिला परिषद उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद यादव ने बताया था कि 30 जून को बीते देर शाम एक नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने लगातार गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। जब उन्होंने पूछा कि गाली-गलौज क्यों कर रहे हैं? तो उसने अपना नाम सत्येंद्र यादव बताया। उसने यह भी कहा- ‘तुम भूल गए हो तुम्हारे मामा की हत्या हुई थी, उसी तरह तुम्हारी भी हत्या कर देंगे।’ तुम्हें भी जान से मार देंगे।

- Sponsored -

- Sponsored -

शीतल प्रसाद यादव ने कहा कि इसे लेकर उन्होंने रामपुर थाना में आवेदन देते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। साथ ही इसकी जानकारी वरीय पुलिस अधीक्षक को भी दी है। उन्होंने कहा कि वे एक जनप्रतिनिधि हैं। दूर-दराज क्षेत्र में जनता के बीच जाते हैं। ऐसे में उन पर कभी भी हमला हो सकता है। वरीय अधिकारियों से मांग करते हैं कि पूरे मामले की छानबीन की जाए। धमकी देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर उनकी सुरक्षा भी की जाए। इस मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए गया पुलिस कप्तान आशीष भारती ने गंभीरता से लिया।

विशेष टीम का गठन कर गया जिला पुलिस विशेष करवाई में जुटी थी। जिला परिषद उपाध्यक्ष डॉ शीतल प्रसाद यादव को धमकी देने वाला युवक सत्येंद्र यादव को गिरफ्तारी मोहनपुर थाना क्षेत्र के रजौंधा गांव से की गई है। उसकी गिरफ्तारी घर से ही की गई है. गिरफ्तार आरोपी जितेंद्र यादव पूर्व में अपने पिता हुलास यादव की हत्या का आरोपी है। इस तरह से गया जिला परिषद उपाध्यक्ष डॉ शीतल प्रसाद यादव को फोन कॉल पर जान से मारने की धमकी दिया था। गया पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.