मुकेश कुमार
पटना सिटी राजधानी पटना में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कोरोना मरीज़ो द्वारा आत्महत्या की भी ख़बर सामने आने लगी है। ताजा मामला पटनासिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के तथागत नगर का है जहां एक कोरोना पॉजिटीव मरीज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
मामले में ग्रामीणों ने बताया कि रवि नामक युवक जो कि 16 तारीख से पॉजिटीव था और घर में ही रहकर इलाज़ करा रहा था। युवक घर में ही आइसोलेट था आज अचानक उसने घर में ही फांसी लगा ली. फिलहाल मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस मेडिकल टीम को सूचना दे दी पर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण 4 से 5 घंटा बीतने के बाद भी अभी तक शव को हटाने के लिए मेडिकल की टीम नही पहुँची है जिससे स्थानीय लोगो मे कोरोना संक्रमण फैलने की डर से आक्रोशित है। बताया जाता है की 39 वर्षीय मृतक रवि कुमार पटना के अंटा घाट में सब्जी विक्रेता था।