गर्मी में अब हो रहीं जल की समस्या,सड़क पर उतरे लोग, अधिकारियों पर फूटा गुस्सा….

Patna Desk

NEWSPR DESK- बिहार के पश्चिम चंपारण में नौतन प्रखंड के दक्षिण तेल्हुआ पंचायत के वार्ड संख्या एक में पिछले दो माह से नल से जल की आपूर्ति बंद है। भीषण गर्मी में शुद्ध पेयजल नहीं मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश हैं। गुरुवार को शेख टोली गांव के आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन की उपेक्षा से क्षुब्ध होकर प्रदर्शन किया है।

ग्रामीण शेख हसमूदीन, शेख हस्मुल्लाह, शेख मोजम्मील, शेख हारून, शेख आलम, शेख वजीर, शेख जुम्मन, अहमद आलम आदि ने बताया कि पिछले दो माह से नल जल का पाइप जगह जगह टूट जाने से शुद्ध पानी बस्ती में नहीं आ रहा है। शुद्ध पेयजल के लिए ग्रामीण तरस रहे हैं।शुरूआती दौर में नल जल चालू हुआ तो ग्रामीणों को पानी मिला। लेकिन गर्मी के मौसम में नल जल बंद होने से शुद्ध पेयजल लोगों को मयस्सर नहीं हो रहा है।

 

 

उन्होंने कहा कि इस संबंध में बंद नल जल को चालू कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों से शिकायत की गई, लेकिन इस दिशा में कोई पहल नहीं की गई।

 

इससे ग्रामीण काफी क्षुब्ध है। इस बाबत बीडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि बंद नल जल की जांच कराई जाएगी। संबंधित अधिकारियों से जबाब तलब कर बंद नल जल चालू कराने के दिशा में प्रयास किया जा रहा है।

 

 

ग्रामीण शेख हसमूदीन, शेख हस्मुल्लाह, शेख मोजम्मील, शेख हारून, शेख आलम, शेख वजीर, शेख जुम्मन, अहमद आलम आदि ने बताया कि पिछले दो माह से नल जल का पाइप जगह जगह टूट जाने से शुद्ध पानी बस्ती में नहीं आ रहा है। शुद्ध पेयजल के लिए ग्रामीण तरस रहे हैं।

Share This Article