ग्रेटर नोएडा में खुलने जा रहा है वेजीटेबल मार्केट, अब बढ़ेगा रोजगार…

Patna Desk

NEWSPR DESK- उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के रहने वाले लोगों के लिए यमुना प्राधिकरण ने शहर आवासीय सेक्टर 18 और 20 में रहने वाले लोगों की सुविधाओं के लिए अहम फैसला लिया है. यमुना प्राधिकरण की तरफ से सेक्टर 18 और सेक्टर 20 में दूध, फल और सब्जियों की आपूर्ति के लिए वेजिटेबल मार्केट के रूप में दुकानें खोली जाएंगी. सेक्टर के हर ब्लॉक में एक वेजिटेबल मार्केट खोली जाएगी, जहां पर स्थानीय निवासियों को ताजी सब्जियां, दूध व फल आसानी से मिल सकेंगे. इसके अलावा 22 जगहों पर पराग डेयरी और 100 जगहों पर अमूल डेयरी आउटलेट खोलेगी.

यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुण वीर सिंह ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए बताया कि सेक्टर 18 और सेक्टर 20 के ब्लॉकों में वेजिटेबल मार्केट खोली जाएंगी, जिससे इन सेक्टरों में रहने वाले लोगों के लिए 100 कियोस्क स्थापित किए जाएंगे. जहां से निवासी रोजाना प्रयोग में आने वाली दैनिक उपयोग की वस्तुएं खरीद सकेंगे. इस पहल से न केवल इन सेक्टरों में रहने वाले निवासियों को आसानी होगी बल्कि क्षेत्र में व्यापार और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे.

Share This Article