NEWSPR DESK- नरेंद्र मोदी कैबिनेट में जेपी नड्डा के मंत्री बनने के बाद बीजेपी में नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की तलाश तेज हो गई है। बीजेपी अध्यक्ष के तौर पर जेपी नड्डा का कार्यकाल इसी महीने खत्म हो रहा है। यही वजह है कि नड्डा को मोदी कैबिनेट में मंत्री बना दिया गया है। जेपी नड्डा के मंत्री बनने के बाद यह साफ हो गया है कि बीजेपी की कमान अब किसी नए नेता के हाथों में सौंपी जाएगी।
दरअसल, वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद जेपी नड्डा को बीजेपी का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया था। लेकिन 2020 के जनवरी में नड्डा को बीजेपी की पूरी कमान सौंप दी गई थी और उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया गया। बीजेपी अध्यक्ष के तौर पर जेपी नड्डा का तीन साल का कार्यकाल पिछले साल जनवरी महीने में ही खत्म हो गया था। लेकिन लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए उनके कार्यकाल को जून 2024 तक के लिए बढ़ा दिया गया था।