बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने पटना के IGIMS का दौरा किया। उनके साथ बिहार सरकार में मंत्री निरज बबलू भी रहे। दोनों ने अस्पताल परिसर में पौधारोपण किया। बता दे कि नीम हकीम अभियान के तहत राज्य में जल जीवन हरियाली को बढ़ावा दिया जा रहा है और ऐसे में आज मंगल पांडे और बिहार सरकार के मंत्री नीरज बबलू ने पटना के IGIMS अस्पताल के अधिकारियों के साथ मिलकर अस्पताल में पौधारोपण किया और पेड़ पौधे से होने वाले फायदे को बताया और कहा कि पेड़ पौधे से हमारा ही कल्याण होगा।