NEWSPR DESK- भागलपुर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आर टी आई जागरूकता संगठन भारत के मुख्य कार्यकारिणी प्रदेश अध्यक्ष सह महासचिव राष्ट्रीय सलाहकार समिति माननीय सुमित कुमार ने अपने लेटर हेड पर मुख्य कार्यकारिणी जिला अध्यक्ष चंदन शोभराज के माध्यम से माननीय प्रमंडलीय आयुक्त भागलपुर,जे एल एन एम सी अस्पताल अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा है साथ ही इस ज्ञापन की प्रतिलिपि माननीय स्वास्थ्य सचिव बिहार तथा माननीय जिलाधिकारी भागलपुर को भी प्रेषित किया है।यह ज्ञापन आगामी 6 सितम्बर को मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल भागलपुर के उद्घाटन को लेकर है।
मरीज हित को देखते हुए यह अवगत कराया गया है इस अस्पताल में दवा, पैथोलॉजी,जांच ,ई सी जी आदि अन्य सुविधाएं नहीं हैं ऐसी सुविधाएं अविलंब कराई जाएं ताकि मरीजों को इधर-उधर न भटकना पड़े और वे आर्थिक दोहन का शिकार न हों।इस मौके पर जिला अध्यक्ष के साथ साथ मीडिया प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष विभूति सिंह,आर टी आई प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष संजीव कुमार व जिला कार्यकारिणी सदस्य नवीन कुमार सिंह व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।