PATNA: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि वह इस मामले पर खुद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात करेंगे। सीएम ने कहा ‘जो कुछ भी हुआ है ठीक नहीं हुआ DGP बातचीत करेंगे। वहां यह पॉलिटिकल बात नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि हमारी सरकार की तरफ से डीजीपी ने महाराष्ट्र सरकार को पूरी सूचना दी है और वह खुद भी इस मसले पर बात करेंगे।
नीतीश कुमार ने कहा है कि जो कुछ भी हुआ है ठीक नहीं हुआ है। यह पॉलिटिकल बात नहीं है। हम सीधे कानूनी जिम्मेवारी की बात करते हैं और बिहार पुलिस की तरफ से उस जिम्मेदारी को निभाया जा रहा है। बिहार पुलिस कानूनी तरीके से काम कर रही है और वैसी परिस्थितियों में हमारी डीजीपी भी वहां बात करेंगे।
संजय झा ने कहा कि मुंबई पुलिस को इस बारे में सूचना दे दी गयी थी कि सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच के लिए IPS अधिकारी को भेजा रहा है उस वक्त कुछ नहीं कहा गया लेकिन उनके मुंबई पहुंचने के बाद उन्हें जबरन क्वारंटीन कर लिया गया। एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की प्रक्रिया भी नहीं की गयी लेकिन बाद में वे जहां ठहरे थे वहां जाकर उन्हें क्वारंटीन किया गय़ा। इस मामले में जो कुछ भी किया गया वो शर्मनाक है। उन्होनें कहा कि सरकार इस पूरे मामले को देख रही है। इस मामले पर आज समीक्षा कर कोई बड़ा निर्णय सरकार ले सकती है।.