NEWSPR DESK- आधुनिकता के इस दौर में फर्रुखाबाद के किसान पहले के मुकाबले काफी जागरूक हो गए हैं. किसान अब खेती में नए-नए प्रयोग करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. वह पारंपरिक खेती के अलावा नगदी फसलों पर भी विशेष ध्यान दे रहे हैं. जिसके कारण कमाई के रास्ते भी खुल गए हैं. ऐसे समय में यहां के किसान अब मिश्रित खेती के जरिए मोटी कमाई भी कर रहे हैं. मिश्रित खेती से उनको कम लागत में अच्छी खासी कमाई हो रही है.
कमालगंज के भटपुरा गांव के निवासी किसान वीर पाल सिंह बताते हैं कि वह बचपन से ही मिश्रित खेती करते आ रहे हैं. जिससे उन्हें तगड़ी कमाई होती है. वहीं किसान का यहां तक कहना है कि इस फसल से उन्हें आज तक नुकसान नहीं हुआ. आमतौर पर प्रति बीघा चार से पांच हजार रुपए की लागत आती है. वहीं एक बार फसल तैयार होने के बाद वह सब्जियों की चार माह तक बिक्री करते हैं.