यूपी में सरकारी नौकरी करने वालें अब हो जाएं खुश,ट्रांसफर और सैलरी बढ़ने से जुड़ा अहम फैसला हुआ…

Patna Desk

NEWSPR DESK- लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद उत्‍तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक हुई. इसमें योगी सरकार की ओर से कई बड़े फैसले लिए गए हैं. इनमें एक बड़ा फैसला तो यूपी के सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से जुड़ा हुआ है, जिसके तहत अब ग्रुप सी और डी लेवल के सरकारी कर्मचारियों के ट्रांसफर अब मानव संपदा पोर्टल के जरिए होंगे. ट्रांसफर पॉलिसी से जुड़ा अहम फैसला होने से अब आसानी से सरकारी कर्मचारियों के तबादले किए जा सकेंगे.

यूपी कैबिनेट ने 41 प्रस्तावों को मंजूरी दी है. कैबिनेट की बैठक में कुल 42 प्रस्ताव रखे गए थे. इसके साथ ही एक खुशखबरी वेतन वृद्धि से भी जुड़ी हुई है. वहीं, ग्रेटर नोएडा को एक बड़ी सौगात के रूप में 500 बेड का अस्‍पताल मिला है.

Share This Article