पटना डेस्क
पटनाः गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के झुनझुन महल इलाके से एक चोरी की वारदात सामने आई है। यहां स्थित सौगत सौगत अपार्टमेंट में रहनेवाले रिटायर बैंक अधिकारी के बंद पड़े फ्लैट नंबर 205 से चोरों ने लगभग सात लाख रुपए के आभूषण चोरी कर लिया। इसके बाद घर की छत पर जाकर चोरों ने गहनों का बंटवारा किया और वहां से फरार हो गए। यह सारा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। जिसके आधार पर पुलिस ने अपनी जांच शुरु कर दी है।
उक्त फ्लैट एसबीआई से रिटायर अधिकारी देवव्रत सेन के नाम पर है। बतायर गया कि होली के वक्त अपना इलाज कराने कोलकाता गए थे और लॉकडाउन के कारण वहीं फंस गए। इस दौरान फ्लैट में ताला बंद था। देवव्रत सेन के पड़ोसी और समाजसेवी सूरज सिन्हा ने बताया कि फ्लैट का ताला तोड़कर चोर भीतर घुसे और अलमारी में रखे सारे जेवरात ले गए। ताला टूटा देखकर स्थानीय लोगों ने इसकी खबर पुलिस को दी। अब तक चोरों का पता नहीं चल सका है। पीड़ित अपने परिवार के साथ शनिवार को पटना पहुंचेंगे। उन्होंने साढ़े छह से सात लाख रुपये के गहने की चोरी होने की बात बताई है।
चोरी से पहले की रेकी, फिर बनाया प्लान
रेकी करने के बाद चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है। मार्च से ही देवव्रत सेन का फ्लैट खाली है। लिहाजा रेकी करने के दौरान ही चोरों ने फ्लैट खाली देखा फिर घटना को अंजाम देकर चलते बने। खाली फ्लैट में चोर काफी देर तक रुके और किसी को उनके यहां होने की भनक तक नहीं लगी।
सीसीटीवी में चार चोरों की तस्वीर कैद
चार चोरों की तस्वीर पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। गुरुवार की देर रात 12.50 बजे चोर अपार्टमेंट में दाखिल होते दिख रहे हैं। फ्लैट से सामान उड़ाने के बाद चोर अपार्टमेंट की छत पर गए और वहीं गहनों का बंटवारा किया। डिब्बे व अन्य चीजों को छोड़कर बाकी के जेवरात वे अपने साथ ले गए। पुलिस गिरोह की पहचान में जुट गई है।