सुजीत दुबे
गढ़वा उपायुक्त गढ़वा श्री राजेश कुमार पाठक की अध्यक्षता में आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन से संबंधित तैयारी बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से सभी विभागों को उनके दायित्वों से अवगत करा उन्हें स-समय पूर्ण करने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया।
बैठक में COVID-19 महामारी के फैलाव के मद्देनजर स्वतंत्रता दिवस को समुचित ढंग से मनाए जाने, गृह मंत्रालय भारत सरकार एवं स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुरूप COVID-19 से संबंधित सभी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। विदित हो कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर जिले के सार्वजनिक स्थल टाउन हॉल, गढ़वा के मैदान में ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा। सार्वजनिक ध्वजारोहण प्रातः 9:01 बजे, समाहरणालय गढ़वा- प्रातः 10:15 बजे, अनुमंडल कार्यालय गढ़वा- प्रातः 10:30 बजे, जिला परिषद (डाक बंगला) गढ़वा- प्रातः 10:45 बजे, नगर परिषद कार्यालय गढ़वा- प्रातः 11:00 बजे होमगार्ड कार्यालय गढ़वा 11:10 बजे व पुलिस लाइन गढ़वा में प्रातः 11:30 बजे झंडोत्तोलन किया जाना सुनिश्चित है।
उक्त तैयारी बैठक में निर्णय लिया गया कि COVID-19 महामारी के विरुद्ध लड़ाई में शामिल चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मीयों, सफाईकर्मियों समेत अन्य COVID-19 योद्दाओं को सम्मानित किया जाएगा, साथ ही जिले के स्वतंत्रता सेनानियों के नामों की सूची मुख्य कार्यक्रम में पढ़े जाने और उनको स-सम्मान याद किए जाने का निर्णय भी लिया गया। मौके पर यह भी बताया गया कि जिले के विभिन्न विघालयों में ध्वजारोहण किया जाएगा, लेकिन इसमें बच्चों को शामिल नहीं करने, केवल शैक्षणिक व गैरशैक्षणिक कर्मी को भाग लेने, प्रभात फेरी नहीं निकालने, बाध्यताओं और एहतियायती कदमों को ध्यान में रखते हुए जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाने, बड़ी सभाओं से बचने और प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर इस राष्ट्रीय पर्व को भव्य तरह से मनाया जाएगा। उक्त अवसर पर जिले के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए निबंध लेखन व क्विज प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन करने पर भी चर्चा की गई। इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का सोशल मीडिया समेत अन्य माध्यमों से प्रसारण कर सभी लोगों तक संदेश पहुंचाने की बात भी कही गई। बैठक में उपायुक्त ने कोविड-19 संक्रमण से बचाव के मद्देनजर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम स्थल का सैनेटाइजेशन करवाने, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने व मास्क का उपयोग करने का निर्देश दिया साथ ही उक्त अवसर पर उन्होंने जिला व प्रखंड स्तरीय विभिन्न कार्यालयों के कार्यालय प्रधान तथा जिला वासीयों से पौधारोपण कर हमारे गढ़वा जिले को हरा- भरा बनाने में अपना योगदान देने की अपील की।
बैठक में उपायुक्त के अलावा पुलिस अधीक्षक गढ़वा, अध्यक्ष जिला परिषद गढ़वा, कमांडेंट सीआरपीएफ 172 बटालियन गढ़वा, उप विकास आयुक्त गढ़वा, डायरेक्टर डीआरडीए गढ़वा, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा, अनुमंडल पदाधिकारी रंका, जिला पंचायत राज पदाधिकारी गढ़वा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गढ़वा, जिला शिक्षा पदाधिकारी गढ़वा, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी गढ़वा समेत अन्य उपस्थित थे।