अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह पर पुलिस का शिकंजा, आधा दर्जन से ज्यादा शातिर अपराधी गिरफ्तार, अवैध हथियार भी बरामद

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुजफ्फरपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह के 10 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि मोतीपुर और कांटी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पकड़े गए अपराधियों के पास से अवैध हथियार, कई वाहन सहित अन्य सामान भी बरामद किया गया है।

बताया जा रहा कि पुलिस को ये सफलता सीतामढ़ी, शिवहर, और मोतीहारी सीमावर्ती क्षेत्र में लगातार छापेमारी के दौरान मिली। वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी जयंतकांत ने कहा कि इन अपराधियों का काम सामान से भरी ट्रक का पीछा करना रहता था। जैसे ही ट्रक सुनसान जगह पहुंचती थी। वैसे ही ड्राइवर और खलासी को कब्जे में लेकर लूट की घटना को अंजाम देते थे।

मुजफ्फरपुर से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article