NEWSPR DESK -अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2024 के 25 दिन शेष रहने पर बोधगया में एक विशाल आयोजित काउंट डाउन कार्यक्रम योगाभ्यास कार्यक्रम के साथ खत्म हुआ। इस विशाल कार्यक्रम को मगध विश्वविद्यालय, बोध गया बिहार में आयोजित किया गया।
बता से 27 मई 2024 को सूर्योदय के साथ यह कार्यक्रम शुरू हुआ।इस आयोजन में लगभग 7 हजार से अधिक योग अभ्यासियों ने सामान्य योग प्रोटोकॉल (सीवाईपी) के आधार पर योगाभ्यास किया।वही आम जन के उत्साह और बहुमूल्य योगदान ने योग के महत्व को और अधिक बढ़ाया। जानकारी हो की अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के 25 दिन शेष रहने पर बिहार के बोधगया में आयोजित योग उत्सव में आयुष मंत्रालय के कॉमन योग प्रोटोकॉल के तहत योगाभ्यास कराया गया। जिसमें अनेक आसन और स्थितियाँ शामिल हैं।