अखिल भारतीय आयुर्वेदिक विज्ञान सम्मेलन के तत्वाधान में कविराज विद्या नारायण शास्त्री के पुण्य स्मृति में आयोजित की गई मुफ्त चिकित्सा सिविर।

Patna Desk

 

भागलपुर,अखिल भारतीय आयुर्वेदिक विज्ञान सम्मेलन के तथावधान में स्वर्गीय कविराज विद्या नारायण शास्त्री के पुण्य स्मृति में मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, यह कार्यक्रम भागलपुर के आदमपुर में आयोजित की गई जहां सैकड़ो लोगों ने मुफ्त में शिविर में अपना जांच कराया, यह कार्यक्रम आयुर्वेदिक सेवा संस्थान रेड क्रॉस रोड आदमपुर में आयोजित की गई जहां सुबह से ही लोगों ने डायबिटीज उच्च रक्तचाप के साथ-साथ कई रोगों जैसे कई रोगों का मुफ्त में जांच कराया, कार्यक्रम के दौरान शहर के कई गणमान्य शिक्षा विद समाज सेवी उपस्थित थे वही कार्यक्रम के दौरान शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि कविराज विद्या नारायण शास्त्री एक अच्छे और कुशल कवि थे उनकी कविताओं में प्राकृतिक सौंदर्य से लेकर श्रृंगार रस की कविताएं मानो बोलती थी वही कार्यक्रम के दौरान चिकित्सकौ ने सैकड़ो लोगों को मुफ्त में कई रोगों की जांच भी की।

Share This Article