अगर आप भी खरदीने की सोच रहे पेटीएम के शेयर तो जान ले ये जरुरी बात…

Patna Desk

NEWSPR DESK- पेटीएम  के शेयर लगातार 2 सत्रों में तेजी के बाद 13 फीसदी की बढ़त के साथ 349 रुपये के स्तर पर पहुंच गए. बता दे की शुक्रवार को पेटीएम 5 फीसदी के अपर सर्किट पर बंद हुआ. गुरुवार और शुक्रवार को मिलाकर शेयर 12.9 फीसदी चढ़ा. उससे पहले यह अपने 52 हफ्तों के लो 310 रुपये पर था. पेटीएम के शेयरों में तेजी की वजह उनके द्वारा किया गया एक खबर का खंडन था. दरअसल, ऐसी खबरें थी कि आदित्य बिड़ला फाइनेंस से पेटीएम से लोन गारंटी वापस ले ली है. इसका पेटीएम ने खंडन कर दिया जिसके बाद शेयरों में तेजी दिखने लगी.

पेटीएम का कहना था कि वह कई बैंकों और एनबीएफसी के साथ मिलकर काम कर रही है और लोन देने का काम जारी है. कंपनी ने कहा है कि उनका पर्सनल लोन बिजनेस बिलकुल बाधित नहीं है और प्रभावी ढंग से काम कर रहा है.

Share This Article