अगर किसान करते है ये खेती, तो बदल जायेगी किस्मत, होगी बंपर कमाई..

Patna Desk

NEWSPR DESK- अगर जीवन में आपको कुछ अलग करना है, तो फिर लीक से हटकर अलग काम करना होगा. जिसके लिए हौसला और जुनून की जरूरत होती है. आज आपको ऐसी ही एक कहानी बताऐंगे जो की  उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के एक किसान की जिसने मात्र एक बीघा खेत खरबूजा की खेती की. जिससे आज वह तगड़ा मुनाफा कमा रहा है.

 

फर्रुखाबाद के बरना बुजुर्ग गांव के निवासी किसान नरेश कश्यप बचपन से ही खेती करते आ रहे हैं. एक समय ऐसा था जब वह पढ़ाई करना चाहते थे, लेकिन घर में गरीबी के कारण वह स्कूल नही जा सके. लेकिन मन में एक ऐसा जज्बा था कि कुछ भी करना पड़े. बस यह हालत बदलने चाहिए. ऐसे समय पर उनके पास एक बीघा भूमि थी उसी पर कम समय और न्यूनतम लागत में तैयार होने वाली फसलों को उगाना शुरू किया. धीरे धीरे बदलते समय के साथ वह जैविक खाद का प्रयोग करके फसलों को तैयार करने लगे. आज वह मात्र दो सौ रुपए का बीज खरीदकर उसी फसल से हजारों रुपए की कमाई कर रहे हैं.

Share This Article