अगर किसान चाहते है बंपर उत्पादन तो गन्ने की पत्तियों से करें ये उपाय…

Patna Desk

NEWSPR DESK- किसान चाहते है बंपर कमाई तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. इन दिनों गन्ने की कटाई हो चुकी है. ऐसे में अगर आप गन्ने में पेड़ी से दूसरी फसल लेना चाहते हैं तो बेहतर पेड़ी प्रबंध करना जरूरी है. ताकि आने वाले साल में आपको अच्छा उत्पादन मिल सके. वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर पेड़ी प्रबंधन में देरी की तो गर्मी के मौसम में किसानों को नुकसान भी हो सकता है.

बता दे की गन्ने की कटाई के बाद बची हुई गन्ने की पत्तियों को खेत में ही निस्तारित करें. जिससे मृदा का स्वास्थ्य सुधरेगा. मिट्टी में आर्गेनिक कार्बन की मात्रा बढ़ेगी. जिससे किसानों को अच्छा उत्पादन मिलेगा. डॉ श्री प्रकाश यादव ने बताया कि गन्ने की पत्तियों को लाइनों में सेट करने के बाद पानी चला दें. पानी इतना चलाएं की पत्तियां डूब जाए. उसके बाद 4 किलोग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से ऑर्गेनो डीकंपोजर ,2 क्विंटल गोबर की सड़ी खाद में मिलाकर गन्ने की पत्तियों के ऊपर डाल दें. 30 से 35 दिन के बाद गन्ने की पत्तियां सड़ कर खाद में तब्दील हो जाएगी. ऐसा करने से गन्ने में फुटाव अच्छा होगा. निकलने वाले कल्ले मजबूत होंगे और खेत में खरपतवार भी कम उगेंगे.

Share This Article