अगर ट्रेन में होते है बीमार, तो क्या भारतीय रेल कराएगा इलाज, जानिए….

Patna Desk

NEWSPR DESK- भारत में हर दिन लाखों लोग ट्रेनों में सफर करते हैं. रेल यात्रियों की सुख-सुविधा के लिए रेलवे (Indian Railway) बहुत सी सेवाएं प्रदान करता है. चलती ट्रेन में अगर किसी यात्री की तबियत खराब हो जाती है तो यात्री ट्रेन में ही इलाज के लिए डाक्‍टर सहायता (Doctor in train) प्राप्‍त कर सकता है. यह सुविधा पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस यानी हर श्रेणी की ट्रेन में मिलती है. डाक्‍टर से इलाज कराने के लिए यात्री को 100 रुपये कंसल्‍टेशन फीस और दवाओं के पैसे अलग से देने होते हैं.

अगर कोई यात्री की तबियत खराब हो जाती है तो वह टीटीई या फिर रेलवे हेल्‍प लाइन नंबर 139 पर कॉल करके डॉक्‍टर सहायता की मांग कर सकता है. यात्री की गुजारिश पर आने वाले स्‍टेशन पर रेलवे डाक्‍टर की व्‍यवस्‍था कर देता है. अगर मरीज की हालत ज्‍यादा खराब हो और उसे अस्‍पताल में दाखिल कराने की आवश्‍यकता हो तो रेलवे यात्री को ट्रेन से उतारकर अस्‍पताल में एडमिट भी कराता है.

Share This Article