NEWSPR DESK- 9 जून को पीएम मोदी ने तीसरी बार शपथ ली और अब इसके बाद सरकार एक्शन में आगाई है। बता दे की केंद्र सरकार हर महीने देश में करीब 80 करोड़ लोगों को राशन मुहैया कराती है. अगर आप भी सरकार की इस योजना का लाभ ले रहें हैं, तो यह खबर आपके काम की है. फ्री राशन (Free Ration) लेने के लिए आपको अपने राशन कार्ड की ई-केवाईसी (Ration Card E-KYC) करवानी होगी. केवाईसी कराने की अंतिम तिथि 30 जून है. जो राशन कार्ड धारक इस तारीख तक केवाईसी नहीं कराएंगे, उन्हें जुलाई में राशन नहीं मिलेगा. केवाईसी जन वितरण प्रणाली की दुकान/ उचित मूल्य की दुकान पर निशुल्क होगा.
दरअसल, सरकार ने इस योजना में गड़बड़झाला बंद करने और हकदारों को समय पर राशन देने के लिए केवाईसी को अनिवार्य किया है. अभी हो यह रहा है कि बहुत से परिवार अपने मृत सदस्यों का भी राशन उठा रहे हैं. वहीं, कुछ मामलों में परिवार के कुछ सदस्य अपने मूल निवास से कहीं ओर रह रहे हैं. उनके घरवाले मूल निवास पर उनके नाम का राशन ले रहे हैं, जबकि वे दूसरी जगह फ्री राशन उठा रहे हैं. इसी गड़बड़ी को बंद करने और सही लाभार्थियों की पहचान करने को अब केवाईसी को अनिवार्य किया गया है.