NEWSPR DESK- अहले सुबह करीब तीन बजे आए तेज हवा एवं बारिश से आम और लीची के फसलों को कुछ नुकसान हुआ है। पर, गन्ना एवं सब्जी सहित अन्य फसलों को इस बारिश से फायदा भी हुआ है। सभी फसलों पर हरियाली छा गई है। हालांकि अच्छी बात यह है कि ओलावृष्टि नहीं हुई।
नहीं तो आम और लीची को काफी नुकसान होता। बारिश के बाद करीब पांच घंटे से अधिक समय तक बिजली बाधित रही। जिसे सुबह के 10 बजे के बाद आपूर्ति बहाल किया गया। बारिश से रविवार का दिन सुहाना रहा। धूप- छांव के बीच हवा चलने से गर्मी का असर नहीं हुआ। तापमान में भी अन्य दिनों से गिरावट दर्ज की गई है।