भागलपुर : 26 अप्रैल को द्वितीय चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव है,इस दौरान मतदान का प्रतिशत बढ़ाए जाने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी लगातार जागरूकता अभियान चला रहे हैं, वहीं दूसरी ओर जिले के कई इलाकों से मतदान बहिष्कार किए जाने की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक ने जिले के आला अधिकारियों के साथ एक बड़ी बैठक का आयोजन समीक्षा भवन में किया, और अधिकारियों को मतदान बहिष्कार किए जाने वाले क्षेत्र में जाकर आम लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया, इस दौरान जिलाधिकारी ने आम लोगों से मतदान की शक्ति पहचान की बात करते हुए कहा कि आपका एक एक वोट आपके इलाके में विकास की इबादत लिख सकती है।
वहीं डीएम डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने यहां तक कहा कि अगर आपको नेता पसंद नहीं है तो नोटा में बटन दबाइए, लेकिन मतदान जरूर दीजिए वहीं सीनियर एसपी आनंद कुमार ने कहा है कि संगठित रूप से मतदान का बहिष्कार किया जाना अपराध की श्रेणी में आता है और ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, साथ ही सीनियर एसपी ने यहां तक कहा कि अगर कोई व्यक्ति लोगों को मतदान बहिष्कार करने के लिए प्रेरित करते दिखे तो उन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।