अगले 24 घंटे में कैमूर में भारी बारिश की चेतावनी, जानें मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- कैमूर : बिहार में पिछले एक सप्ताह से मानसून सक्रिय है. राज्य में रूक रूककर हो रही बारिश से मौसम सुहावना हो गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के उत्तर-पश्चिम और दक्षिण मध्य में 24 घंटे के अंदर जोरदार बारिश होगी. इस दौरान वज्रपात की भी संभावना है. इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

9 और 10 अगस्त को कैमूर समेत समूचे शाहाबाद क्षेत्र मे भभुआ(कैमूर), बक्सर , सासाराम, आरा जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है. बक्सर, आरा, रोहतास, और कैमूर, में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

पिछले 24 घंटे से कैमूर समेत शाहबाद क्षेत्र के कई जिलों में रूक रूककर बारिश हो रही है. इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक मानसून का ट्रफ लाइन पाकिस्तान से मध्य राजस्थान, मध्य यूपी, पूर्वी बिहार, झारखंड होते हुए बंगाल की खाड़ी में जा रहा है. इसलिए इसका असर बिहार में भी दिख रहा है।

Share This Article