NEWSPR डेस्क। बिहार में अग्निपथ स्कीम को लेकर चल रहे घमासान को लेकर नेताओ के प्रतिक्रिया आ रहे। इसी बीच केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री श्री नित्यानंद राय ने भी अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि सैनिक आकांक्षियों को गलतफहमियां व भ्रम हो सकती है, हो सकता है उनको जानकारी का आभाव हो, उनको सारी जानकारियां देने का प्रयास हो रहा है। अगर वह फिर भी असंतुष्ट हैं तो विरोध कर सकते हैं लेकिन उन उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए जो राजनैतिक दलों के इशारे पर हिंसा कर रहें हैं और युवाओं को बदनाम कर रहें है।
यह मानने को कोई तैयार नहीं है कि राष्ट्र की सेवा के लिए संकल्प करने को चला नौजवान, सीमा सुरक्षा के लिए अपनी जान की आहुति देने के लिए कटिबद्ध युवा, राज्य की संपत्ति को क्षति पहुंचाएगा। मोदी सरकार युवाओं को सशक्त बनाने के लिए नौकरी व रोजगार देने के लिए कई स्तर पर काम कर रही है।
अग्निपथ योजना भी उसी का एक हिस्सा हिया केन्द्रीय गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, अन्य केन्द्रीय मंत्रालय और PSUs ने ‘अग्निवीर’ के लिए जहाँ आरक्षण का प्रावधान किया है वहीँ रोजगार मुहैया करने के किये कई तरह की छुट भी दे रहे हैं। सरकारी संपत्ति, निजी संपत्ति, भाजपा कार्यालयों को नुकसान पहुँचाने, भाजपा नेताओं पर हमला करने वाले जो राजनैतिक इशारों पर उपद्रवियों द्वारा किया जा रहा है वह उचित नहीं है।