अग्निपथ पर भड़की हिंसा थमने का नहीं ले रही नाम, ट्रेनों में आगजनी से घबराये यात्री घर जाने के लिए परेशान, छात्र एग्जाम देने से रहे वंचित

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। केंद्र सरकार द्वारा सेना बहाली के लिए लाई गई अग्निपथ नीति के बाद पूरे बिहार सहित भोजपुर में शुक्रवार को भी जिले के कुल्हाड़िया और बिहिया स्टेशन पर जम कर उत्पात मचाया गया। इतना ही नहीं छात्रों ने कुल्हाड़िया स्टेशन पर आरा पटना पैसेंजर ट्रेन को आग के हावाले कर दिया। वहीं दूसरी तरफ बिहिया स्टेशन को भी छात्रों ने अपना निशाना बनाते हुए स्टोर रूम को आग के हवाले कर दिया।

प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन पर जम कर पथराव भी किया। आरा, बिहिया, कोइलवर, कुल्हाड़िया स्टेशन पर सुबह से ही दर्जनों ट्रेने रुकी रही। जिसके चलते यात्रियों को काफी मुशिबत झेलनी पड़ी। खास कर आरा रेलवे स्टेशन पर बीते गुरुवार  की घटना की पंरावृत्ति न हो इसके लिए पुलिस बल काफी मुस्तैद रही। ट्रेन की जमघट से यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर पीने तक की पानी भी नसीब नही हो रहा। छोटे छोटे बचे गर्मी की तपती धूप मे चिलाते रहे। लेकिन रेलवे प्रदर्शन कारियो के सामने मूक दर्शक बन देखती रही।

चारों तरफ त्राहिमाम मचा हुआ था। पुलिस भागदौड़ करती रही। आंदोलनकारियों द्वारा खास कर रेलवे को निशाना बनाने के चलते देश के कई जगहों पर होने वाली परीक्षा से लाखों छात्र वंचित रह गए। स्टेशन पर फंसे यात्री अपने घर को जाने के लिए बेचैन थे। लेकिन करते तो क्या करते। प्रदर्शनकारियों के सामने न तो रेलवे, पुलिस प्रधासन और यात्रियों का कोई बस नहीं। सबके मन में यही था कि हम किसी भी तरह अपने बच्चों के साथ अपने घर को पहुँच जाएं। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाते हुए सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया। कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक अग्निपथ को वापस नहीं लिया जायेगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

आरा से आकाश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article