अग्निवीर भर्ती रैली : मुजफ्फरपुर में इतने तारीख से शुरू, रैली की तैयारियों को लेकर बैठक

Patna Desk

 

मुजफ्फरपुर : अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान में 10 जुलाई से 24 जुलाई 2024 तक सम्पन्न होगा. रैली के सफल एवं सुचारू आयोजन हेतु जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के द्वारा अधिकारियों के साथ समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक की गयी तथा संबंधित अधिकारियों को कार्य स्थल का भ्रमण कर अपने-अपने दायित्व का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया.

इस आयोजन का सफलतापूर्वक संपादन सुनिश्चित करने हेतु अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन को वरीय नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है. बैठक में कर्नल रोमेल विश्वास द्वारा प्रजेन्टेशन प्रस्तुत कर तैयारी की रूपरेखा एवं आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया.

जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी, पूर्वी एवं जिला नजारत पदाधिकारी को कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण के साथ स्थल का भ्रमण करने तथा बरसात के मौसम को देखते हुए बैरिकेडिंग तथा आवश्यकतानुसार पंडाल का कार्य सुदृढ़ रूप से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। नगर आयुक्त, मुजफ्फरपुर को चक्कर मैदान में भर्ती स्थल के आस-पास तथा सेना के पदाधिकारियों एवं जवानों के ठहराव स्थल के आंतरिक एवं वाह्य भाग की प्रतिदिन साफ-सफाई सुनिश्चित करने तथा जल-जमाव को दूर करने हेतु नियमित रूप से माॅनिटरिंग करते रहने का निर्देश दिया.

सिविल सर्जन को चक्कर मैदान में मेडिकल टीम की प्रतिनिुयक्ति करने तथा आवश्यकतानुसार डाॅक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी को आवश्यक दवाओं के साथ उपस्थित रहने को कहा गया। विधि-व्यवस्था संधारण हेतु पर्याप्त संख्या में दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया ताकि भीड़-भाड़ को नियंत्रित किया जा सके तथा विधि-व्यवस्था संधारित रखा जा सके। पी.एच.ई.डी. के कार्यपालक अभियंता को शुद्ध पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था करने तथा कार्यपालक अभियंता विद्युत को कार्य स्थल का भ्रमण कर निर्वाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। रैली में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के सहयोग हेतु हेल्प-डेस्क बनाने तथा पर्याप्त संख्या में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया। जिला शिक्षा पदाधिकारी पर्याप्त संख्या में कार्यपालक सहायक की प्रतिनियुक्ति करेंगे तथा जिला नजारत पदाधिकारी चक्कर मैदान में आवश्यकता के अनुरूप सी.सी. टीवी, विडियोग्राफी तथा लाईट की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे.

बैठक में नगर आयुक्त नवीन कुमार, अपर समाहर्ता विधि-व्यवस्था सुधीर कुमार सिन्हा, जिला नजारत पदाधिकारी रविशंकर शर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी, पूर्वी अमित कुमार सहित कई अन्य प्रशासनिक, पुलिस एवं तकनीकी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थें.

Share This Article