अचानक डीएम पहुंचे राजस्व अभिलेखागार कार्यालय : संबंधित पदाधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण ।

Patna Desk

 

मुजफ्फरपुर के राजस्व अभिलेखागार कार्यालय का अचानक डीएम प्रणव कुमार ने किया औचक निरीक्षण. डीएम के पहुंचते ही कार्यालय में हड़कंप मच गया. अचानक डीएम ने पहुंचकर कार्यालय में जांच की इस दौरान उन्होंने कार्य में कोटवाही बरतने वाले संबंधित पदाधिकारियों को फटकार भी लगाई साथ ही स्पष्टीकरण मांगते हुए 1 सप्ताह का समय दिया है. वही व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया.

डीएम ने बताया की लोगों को नकल की जरूरत होती है उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो और इसे सरल किया जाए इसको लेकर निर्देश दिया गया है कई बार शिकायतें मिलती है जिसको लेकर सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया गया है, वही बैक डेट वाले फाइल को 1 सप्ताह के भीतर सभी को डिस्पोजल किया जाए इसको लेकर अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है.

Share This Article