अचानक पुलिस को देखकर ड्राइवर ने भगाया स्कॉर्पियो, गाड़ी गड्ढे में पलटी, पुलिस वाले पहुंचे तो कार के अंदर मिली ये चीज..हो गए हैरान

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर पटना से है जहां कल देर रात एक स्कॉर्पियो अचानक गड्ढे में पलट गई। बताया गया कि गाड़ी में भारी मात्रा में शराब की खेप थी। गाड़ी के पलटते ही उसमें से ड्राइवर निकलकर भागने में फरार रहा। पुलिस को देखते ही ड्राइवर ने गाड़ी भगाई होगी, जिस दौरान ही ये हादसा हो गया।

बाईपास थाने की पुलिस स्कॉर्पियो गाड़ी के मालिक और ड्राइवर का पता लगाने में जुट गई है। बाईपास थाना की पुलिस शुक्रवार की देर रात nh-30 एचपी पेट्रोल पंप के नजदीक पेट्रोलिंग कर रही थी। इसी क्रम में एक स्कॉर्पियो गाड़ी थी जिससे वहां से गुजर रहे थे जब पुलिस ने उसे रोकना चाहा तो स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी। स्कॉर्पियो गड्ढे में गिरते हैं गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर वहां से फरार हो गया।

घटना के बाद पुलिस जब मौके पर पहुंचकर गाड़ी को गड्ढे से निकालकर थाना लाइव और छानबीन शुरू की तो पुलिस के होश उड़ गए। उस गाड़ी में भारी मात्रा में पुलिस ने विदेशी शराब की बोतलों को जप्त किया है। पुलिस अब गाड़ी मालिक और ड्राइवर को तलाशने में जुटी हुई है।

Share This Article