NEWSPR DESK- कटिहार सांसद तारिक़ अनवर ने कटिहार सदर अस्पताल का शनिवार को निरीक्षण किया,निरीक्षण के दौरान सांसद तारिक़ अनवर ने सिविल सर्जन जितेंद सिंह, डीएस आशा शरण सहित अस्पताल मैनेजर और अस्पताल में इलाज के लिए आये मरीज के परिजनों से मुलाकात कर अस्पताल के स्वास्थ व्यवस्था की जानकारी ली।
निरीक्षण के बाद सांसद तारिक़ अनवर ने कहा कि सदर अस्पताल का निरीक्षण किया जहाँ कई कमियां पाई गई है।इस दौरान अस्पताल प्रशासन के लोगो से मुलाकात किया और एक लिखित आवेदन सिविल सर्जन के देंगे जिसमें व्यवस्था को सुधार की मांग की जाएगी अगर कोई कमिया है मेरे स्तर से दूर की जा सकती है तो करेंगे अगर स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने में स्वास्थ मंत्री या सचिव से बात करनी होगी तो वो करेंगे।
AIMS जैसी जरूरत के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि AIMS हर जगह बनना संभव नही है डिमांड करना आसान है लेकिन ऐसा हों नही सकता है। उन्होंने कहा कि पटना में जो AIMS चल रहा है वो भी अभी बेहतर नही है इसलिये जो अभी पर्याप्त व्यवस्था है उसको सुधार किया जाए ताकि मरीजों को सही स्वास्थ लाभ मिल सके।
इस मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील यादव,पंकज तम्बाकुवाला सहित कई कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।