अचानक हाईवे धंसने से गड्‌ढे में समा गई स्कूटी, बुजुर्ग भी था सवार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सड़क में अचानक 5 फीट गहरा गड्‌ढा बन गया, जिसमें चलती स्कूटी समा गई। उस पर सवार बुजुर्ग को लोगों ने जैसे तैसे बचाया। घटना शनिवार दोपहर की है। लोगों ने बताया कि झालामंड वायु विहार के रहने वाले भोपाल सिंह मेडु (62) स्कूटी लेकर भगत की कोठी से वीर दुर्गादास ब्रिज की तरफ जा रहे थे। उनके आगे एक ट्रक चल रहा था। भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पहुंचने के दौरान अचानक सड़क धंस गई।

स्कूटी का पिछला हिस्सा पहले गड्‌ढे में गया, फिर पूरी स्कूटी ही बुजुर्ग समेत गड्‌ढे में समा गई। भोपाल सिंह प्राइवेट टूरिस्ट गाइड हैं। मामला जोधपुर का है। वीर दुर्गादास ओवरब्रिज पर यह हादसा हुआ है। वहां से गुजर रहे लोगों ने अपने वाहन रोके। कुछ लोगों ने भोपाल सिंह को हाथ पकड़कर गड्‌ढे से निकाला। बुजुर्ग के कंधे, घुटने और पैर में चोट आई। लोगों ने उन्हें घर भिजवाया गया। हालात ये थे कि गड्‌ढे से बाहर स्कूटी का सिर्फ साइड मिरर ही नजर आ रहा था।

Share This Article