News PR Live
आवाज जनता की

स्कूल से बच्ची को अपहरण करने का मामला, 2 अपहरणकर्ता गिरफ्तार, बच्ची सकुशल बरामद

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। कैमूर के रामगढ़ थाना क्षेत्र के रामगढ़ बाजार स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में पढ़ने गये तीन वर्षीय छात्रा गोल्डी का अपहरण कर लिया गया था। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कैमूर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बच्ची को सशुकल बरामद करते हुए बच्ची को अपहरण करनेवाले दो अपहरण कर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपहरण कर्ताओं में बच्ची के अपहरण में शामिल मुख्य अभियुक्त गौरा मोहनिया का रहनेवाला बिट्टू उर्फ भोलानाथ यादव व जमुरना रामगढ़ का रहनेवाला नीरज सिंह है।

बिट्टू उर्फ भोलानाथ यादव को झारखंड के कुजू पुलिस के सहयोग से पकड़ा गया. जबकि बच्ची के अपहरण में शामिल फरार हुए दूसरे अपहरणकर्ता जमुरना रामगढ़ निवासी नीरज सिंह को भी पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही अपहरणकर्ता को फर्जी दस्तावेज पर सिम बेचनेवाले रामगढ़ थाना क्षेत्र के डहरक गांव के रहनेवाले दुकानदार मोहित गुप्ता को पुलिस ने रामगढ़ स्थित उसके दुकान से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपहरणकर्ता बिट्टु ने पुलिस को बताय कि पूरी घटना में जिस सिमकार्ड का इस्तेमाल किया गया था वह रामगढ़ बाजार स्थित एक दुकान से फर्जी दस्तावेज पर लिया गया था।

इसके पूर्व में भ्ज्ञी वह छह सिमकार्ड उसके यहां से चुका था। उक्त आधार पर रामगढ़ स्थित दुकान में छापेमारी करते हुए मोहित गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के पास से  घटना में प्रयुक्त इंडिका कार सहित दो मोबाइल, 30 रुपये नकद व एक कड़ा बरामद किया है। ये जानकारी शनिवार को प्रेसवार्ता करते एसपी राकेश कुमार ने दी।

एसपी ने बताया कि अपहरण की जानकारी मिलने के तत्काल बाद मोहनिया एसडीपीओ फैज अहमद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। टीम में पुलिस निरीक्षक मोहनिया इंतेखाब आलम, मोहनिया थानाध्यक्ष ललन कुमार, रामगढ़ थानाध्यक्ष रामकल्याण यादव और डीआईयू के प्रभारी संतोष कुमार वर्मा को शामिल किया गया था। जिन्होंने मामले का उदभेदन किया। गौरतलब है कि रामगढ़ बाजार के रहनेवाले अरविंद कुमार सिंह ने रामगढ़ थाने में आवेदन दिया था कि सुबह नौ बजे दिन में उनकी बेटी जो घर से सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में पढ़ने गयी थी। विद्यालय से इन्हें फोन आया कि उनकी बच्ची स्कूल नहीं आयी है।

- Sponsored -

- Sponsored -

बच्ची के पिता ने मामले में आशंका व्यक्त करते हुए बहला फुसलाकर कर अज्ञात अपराधकर्मी द्वारा अपहरण कर लिया गया है। सूचना पर तत्काल पुलिस एक्टिव हुई और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से बच्ची को झारखंड के कुजू थानाक्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया गया और बच्ची के अपहरण में शामिल  बिट्टू उर्फ भोलानाथ यादव व नीरज सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

25 दिन पहले बनाया था प्लान

एसपी ने बताया कि बच्ची के अपहरण से पहले अभियुक्तों द्वारा लगभग 25 दिनों से बच्ची के घर और उसके स्कूल और आसपास की रेकी की जा रही थी। पिछले सात दिनों से दोनों अपराधी बच्ची का अपहरण करने के फेर में लगे हुए थे। लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल रही थी। घटना के दिन बिट्टू यादव विद्यालय के पंद्रह सोलह कमरों को पार करते हुए बच्ची के क्लास में पहुचा और वहां से बच्ची को पैदल ही लेकर बाहर निकल गया।  सीसीटीवी फुटेज से बच्ची को लेकर जाते अभियुक्त बिट्टू दिखाई दिया। प्रेसवार्ता के दौरान एसपी राकेश कुमार ने जिले में संचालित हो रहे स्कूलों में बच्चों के सुरक्षा के लिये हर व्यवस्था उपलब्ध रखने का निर्देश दिया है।

कैमूर/भभुआ से ब्रजेश दुबे की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.