शशिकांत
बोकारोः लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या के कारण अस्पतालों में लोगों को बेड नहीं मिल पा रहे हैं। जिसके कारण लोग इधर-उधर भटकने के लिए मजबूर हैं। वहीं झारखंड के बोकारो में इससे कुछ अलग तस्वीर सामने आई है। जो इस कोरोना काल में बेहद अच्छी खबर मानी जा सकती है।
रोज़बरोज़ कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की बढ़ती संख्या के बीच आज बोकारो ज़िले से कोविड 19 के मामले में एक राहत की बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बोकारो जेनरल अस्पताल के कोविड वार्ड में इलाजरत कुल 29 मरीज़ जो ज़िले के विभिन्न स्थानों से पॉजिटिव पाए गए थे। आज इलाज़ के बाद पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने अपने घरों को रवाना हुए।
यहां सिविल सर्जन सहित डॉक्टरों एवम स्वस्थकर्मियों के अमूल्य योगदान से सभी मरीज़ पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर गए है। ज़िला प्रशासन द्वारा उन्हें मेडिकल किट सहित जरूरी दवाइयां भी प्रदान की गई। तो वही दूसरी तरफ स्वस्थ हुए मरीज़ों ने भी चिकित्सकों एवं स्वस्थकर्मियों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि उनका व्यवहार भी उन्हें काफी प्रभावित किया है, सच मे इस महामारी के वक़्त में वो भगवान का दूसरा रूप देखा है।
फूल देकर बस में किया विदा
सामान्य तौर पर ऐसा नजर नहीं आता है कि किसी मरीज को ठीक होने के बाद उसे वापस भेजने के लिए अस्पताल की तरफ से बस का इंतजाम किया गया था। जिसमें सभी लोगों को उनके घर पर भेज दिया गया।
राज्य के लिए अच्छी खबर
हाल में एक सर्वे में यह बात सामने आई थी कि बिहार की तुलना में झारखंड में कोरोना के मामले में जल्द काबू पाया जा सकता है। बोकारो से आई रिपोर्ट कहीं न कहीं इस बात की सही साबित करती नजर आ रही है।